एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें 2024

आज के समय में सभी बैंक घर से खाता खोलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में एयरटेल पेमेंट बैंक भी काफी समय से यह सुविधा प्रदान कर रहा है। अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग पूरा ध्यान से पढ़िएगा। एयरटेल पेमेंट बैंक से न सिर्फ पैसा लेनदेन कर सकते हैं बल्कि शॉपिंग, रिचार्ज आदि चीजें भी कर सकते हैं। ऐसे में बैंक ने हमारे काफी काम को आसान कर दिया है। 

क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक

डिजिटल खाते का उपयोग करके लोग लेनदेन कर रहे हैं। इससे डिजिटल खाते की वजह से लोगों के समय का काफी बचत हो रहा है। पहले जहाँ लोगों को बार – बार बैंक जाना पड़ता था वहीं अब सभी काम घर बैठे हो जाते हैं। वहीं सभी बैंकों की तरह ही Airtel Payment Bank ने भी इस डिजिटली करण में अहम् भूमिका निभाई है। अगर एयरटेल पेमेंट बैंक की बात करें तो यह एक तरह का डिजीटल बैंक है जिससे ग्राहक आसानी से कई काम कर सकते हैं।

इस बैंक की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। एयरटेल पेमेंट बैंक का उद्देश्य कम समय में आसानी से लोगों के बीच बैंकिंग सेवाएं पहुंचना है। यह बैंक बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में ग्राहक बिना भीड़ में गए बिना लाइन में लगे बैंक से जुड़े काम आसनी से करवा सकते हैं।  Airtel Payment Bank ने ग्राहकों के बीच आसानी से सेवाएं पहुंच सकें इसके लिए हर राज्य में अपनी शाखाएं भी खोल रखी है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कब खोल सकते हैं ?

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेषरूप से ध्यान रखना चाहिए। 

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाते समय आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए। 

एयरटेल पेमेंट बैंक में वही व्यक्ति खाता खुलवा सकता है जो भारत का नागरिक होगा।  

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाते समय आपके पास भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया गया दस्तावेज होना चाहिए। 

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलते समय कितना चार्ज लगता है ?

एयरटेल पेमेंट बैंक ने शुरू में एकदम फ्री में खाता खुल रहा था लेकिन बाद में इसमें भी चार्ज लगने लगा। ऐसे में अगर आप Airtel Payment Bank Account ओपन करवाने जा रहे तो आपको बता दें कि बैंक 100 रुपये AFC चार्ज लेता है इसके साथ ही डेबिट कार्ड के लिए 25 रुपये चार्ज लिए जाते हैं। वहीं सेवाएं निरंतर जारी रहे इसके लिए 15 रुपए हर तीन महीने में लगता है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं ?

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Airtel Thanks App Download करना पड़ेगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट

इसके बाद ऐप को इंस्टाल करना है, जैसे ही App इंस्टाल हो जाएगा उसको ओपन करना है। ऐप में ओपन होने के बाद मोबाइल नंबर मांगेगा। इसमें एक ऐसा नंबर डालना है जिसको हमेशा यूज करते हो।

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट

मोबाइल नंबर डालते ही otp आएगा, इस 4 डिजीट otp को ऐप में दर्ज करना है और उसके बाद परमिशन पर क्लिक करते हैं। परमिशन पर क्लिक करने के बाद आपसे पैन और आधार कार्ड का नंबर भी मांगा जाएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट

कुछ अन्य नार्मल डिटेल डालने के बाद में आपका खाता ओपन हो जाएगा। अब आपको चार अंक का एक पिन बना लेना है जिससे अकाउंट सेफ रहे। 

एयरटेल पेमेंट बैंक का करंट अकाउंट कैसे खोलें ?

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक का करंट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए Airtel Merchant Application डाऊनलोड करना पड़ेगा। यह खाता ज्यादातर व्यापारी वर्ग के लोग यूज करते है। इसके साथ ही इसके कस्टमर केयर का नंबर 12144 है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करवाते समय कौन से दस्तावेज की होती है जरूरत 

अगर आप Airtel Payment Bank Account OPEN करवा रहे है तो सबसे पहले आपके पास में एक एयरटेल का सिम होना चाहिए। इसके साथ ही आधारकार्ड और पैनकार्ड का होना भी जरुरी है। एक ऐसा ईमेल आईडी हो जिसको हमेशा चालू रखते हों। 

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जानिए

कैसे करें एयरटेल पेमेंट बैंक में KYC 

अकाउंट खुलने के बाद सबसे ज्यादा जरुरी होता है KYC करवाना। KYC के लिए आपको नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक के ऑफिस जाना होगा। अगर आप घर से KYC करवाना चाहते हैं तो इसके लिए कस्टमर केयर को कॉल करना पड़ेगा। कस्टमर केयर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, से जुडी जानकारी मांगेगा जानकारी देने के बाद कुछ अन्य स्टेप को फॉलो करना होगा कुछ टाइम के बाद आपका KYC हो जायेगा। KYC होने से Phone Pe, Paytm UPI  Google Pay, आदि को आसानी से यूज कर सकते हैं। 

निष्कर्ष : – आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलते हैं। इसके साथ ही यह भी जाना कि इसके लिए कौन – कौन से दस्तावेज की जरूरत हमें पड़ती है। दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए इसको अन्य लोगों को भी शेयर करें जिससे वह भी जागरूक हो सकें। 

FAQ:

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाते समय कौन से दस्तावेज चाहिए ?

दोस्तों एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाते समय आधारकार्ड,पैनकार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , होना जरुरी है। 

कैसे करें एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर को कॉल ?

अगर आपको अकाउंट ओपन करवाते समय दिक्क्त आ रही है तो 18002033330 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर बिलकुल टोल फ्री है। 

क्या केवल पैन कार्ड से एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुल सकता है ?

जी हाँ ! आप केवल पैन कार्ड का उपयोग करके भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके बाद भी आपको KYC करवाना पड़ेगा। 

एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना कर सकते हैं पैसा जमा ?

एयरटेल पेमेंट बैंक में कोई लिमिट अभी तक नहीं है। KYC होने पर आप जितना चाहें उतना पैसा रख सकते हैं। 

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता चेक करने के लिए क्या करें ? 

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता चेक करने के लिए आपको  *121*7# डायल करना पड़ेगा।  यहां आप अपने अकाउंट बैलेंस को आसानी से जान सकते हैं। 

Leave a Comment