एटीएम का पिन कैसे बनाएं 2024 सबसे बेस्ट तरीका 

आज के समय में एटीएम सबसे कामगार चीजों में से एक है। जब भी हमें कभी अचानक से अकाउंट से पैसे निकलने होते हैं तो हम एटीएम में जाकर कुछ मिनटों में ही पैसा निकाल लेते हैं। यह एटीएम खाता खुलवाने के कुछ समय के बाद में आता है। यह एटीएम एक कार्ड की तरह होता है। किसी ही तरह की लेन – देन के लिए इसमें पिन नंबर बनाना पड़ता है। यह पिन एटीएम मशीन में बनता है।

आज के समय में बहुत से लोग है जिन्हें यह पिन बनाने नहीं आता। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं। दोस्तों, ब्लॉग को पूरा अंत तक पढ़िएगा और अच्छा लगे तो इसको शेयर भी जरूर करिएगा। 

दोस्तों कई बार होता है कि एटीएम प्रयोग न करने की वजह से हम इसका पिन भूल जाते हैं। ऐसे में एटीएम का पिन कैसे पता करें इसको लेकर हम परेशान हो जाते हैं। अब दोस्तों एटीएम पिन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, नीचे बताए गए कुछ ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से अपना एटीएम पिन पता कर सकते हैं। 

1. एटीएम का पिन मशीन में जाकर पता करें

अगर आप काफी समय से अपने एटीएम का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और इसका पिन भूल गए हैं तो एटीएम मशीन में जाकर आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए मशीन के माध्यम से नया पिन बनाना पड़ेगा। इस नए पिन के लिए सबसे पहले एटीएम कार्ड को अपने बैंक के ही एटीएम मशीन में डालना है। एटीएम डालने के तुरंत बाद भाषा को चुनने का ऑप्शन आएगा।

आपको जिस भी भाषा की जानकारी अच्छे से हो उसके सेलेक्ट कर सकते हैं। अब आपके स्क्रीन पर एक बैंकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस बैंकिग के ऑप्शन पर क्लिक करना है। बैंकिंग पर क्लिक करते ही पिन चेंज करने का ऑप्शन दिखाई देगा। ऐसे में आपको बैंकिग वाले ऑप्शन पर जाना है। यहां आपको पिन चेंज का भी एक ऑप्शन दिखाई देगा। यहां क्लिक करके 4 अंक का एक पिन डालना है। यही पिन दोबारा डालने का ऑप्शन आएगा जिसको भरना है। कुछ देर के बाद आपका न्यू पिन जनरेट हो जाएगा। 

2. मोबाइल  एप्लीकेशन का प्रयोग करके पिन जनरेट करें –

सबसे पहले आपका जिस बैंक में कहा है उसका एक ऐप प्ले स्टोर में जाकर डाऊनलोड करना है। 

atm pin change

ऐप के डाऊनलोड होने के बाद इसको इंस्टाल करके लॉग इन करना है। 

atm pin change

लॉग इन करने के बाद पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर एटीएम कार्ड का पिन डालना है और क्लिक करना है। 

atm pin change

इतना करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालना है। इसके बाद आपका एटीएम पिन सेट हो जाएगा। 

atm pin change
atm pin change

3. मैसेज के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट करें :- 

अगर आप अपने एटीएम का पिन मैसेज से सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए एक मैसेज टाइप काटके बैंक में भेजना है। एक बात का ध्यान रहे कि यह मैसेज तभी जाएगा जब आपका नंबर बैंक के अकाउंट से अटैच होगा।  इसके साथ ही उस नंबर पर रिचार्ज होना भी जरुरी है। अलग – अलग बैंक के अपने तरीके हैं जिसके माध्यम से आप मैसेज भेजकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। 

मैसेज से अपना एटीएम पिन जनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना है पिन और स्पेस देकर आपको एटीएम कार्ड का आखिरी 4 डिजिट के नंबर को डालना है। अब आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर मैसेज भेज देना है। कुछ समय के बाद एक पिन आएगा जिसको जाकर एटीम मशीन में सेट कर लेना है। 

4.कस्टमर केयर को कॉल करके पिन जनरेट :- 

कस्टमर केयर को कॉल करके भी आप अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपका जिस बैंक में खाता है वहां के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है। उसके बाद भाषा को सेलेक्ट करना है। उसके बाद पिन टाइप करने के लिए आवाज आएगी। इसके साथ ही एटीएम कार्ड के अंतिम चार डिजिट मांगे जाएंगे।

अपना एटीएम कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालना है। इसके साथ ही एटीएम कार्ड की एक्स्पायरी भी डालनी है। कुछ देर के बाद में मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके साथ ही आपको सबसे लास्ट में एटीएम का नंबर डालना है। कुछ देर के बाद आपका एटीएम का पिन जनरेट हो जायेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जानिए

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें 

बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकले

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि एटीएम कार्ड का पिन कैसे जनरेट करते हैं। आशा करता हूँ कि यहां बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। ऐसे में अगर आपके एटीएम कार्ड से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स पूंछ सकते हैं। बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहें। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ? Faq

Q. एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकते हैं ?

एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका आज के इस ब्लॉग में बताया गया है। आप ब्लॉग को पढ़कर आसानी से अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं। 

Q. क्या कस्टमर केयर को कॉल करके भी पिन जनरेट किया जा सकता है ? 

जी हाँ ! आपका जिस बैंक में अकाउंट है वहां के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी एटीएम का पिन जनरेट किया जा सकता है। इसका पूरा तरीका ऊपर ब्लॉग भी बताया गया है। 

Q. एटीएम पिन जनरेट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

एटीएम का पिन बहुत ही स्ट्रांग होना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी भी अनजान आदमी को नहीं देना चाहिए। 

Q. एटीएम पिन जनरेट होने में कितना समय लगता है ?

एटीएम का पिन पूरी तरह से जनरेट होने में 1 -2 घंटे का समय लगता है। आज के इस ब्लॉग में इससे जुड़ी जानकारी प्रदान की गई है। 

Leave a Comment