बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकले 2024 ?

आज के समय में हर व्यक्ति लेन – देन के लिए अकाउंट का प्रयोग करता है। इन बैंक अकाउंट के द्वारा लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। वहीं इन सुविधाओं के साथ – साथ खाताधारक को कई बार अपना बैंक स्टेटमेंट भी दिखाना पड़ता है। इन स्टेटमेंट दिखाने के बाद ही काम होता है। यह स्टेटमेंट ज्यादातर लोन के लिए, जॉब के लिए, क्रेडिट कार्ड बनवाते समय आदि जगह पर मांगे जाते हैं।

स्टेटमेंट में आपके सभी तरह के लेन – देन से जुड़ी हुई जानकारियां होती हैं। बहुत से बैंक में यह स्टेटमेंट आसानी से मिल जाते हैं, वहीं कुछ बैंक होते हैं जहां स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लिकेशन लिखना पड़ता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं।  

बैंक आफ इंडिया के बारे में 

बैंक आफ इंडिया भारत के काफी फेमस बैंक में से एक है। आज भारत में इसके काफी ग्राहक है। इस बैंक की स्थापना साल 1906 में हुई थी। शुरुआत में बैंक ऑफ इंडिया की केवल एक शाखा मुंबई में थी। आज भारत के हर राज्य में इसकी शाखा है। ऐसे में काफी ज्यादा ग्राहक होने के कारण इसके स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती रहती है। आइए नीचे हम आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कितने प्रकार से निकाल सकते हैं। 

कितने प्रकार से निकाल सकते हैं बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ?

अगर आप भी बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और बैंक का स्टेटमेंट निकालने की सोच रहे हैं तो आइए नीचे हम आपको बताते हैं कि कितने प्रकार से आप बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

एसएमएस के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

मिसकॉल के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

बैंक ब्रांच के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

आइए अब हम आपको नीचे एक – एक करके बताते है कि कैसे इन माध्यम का उपयोग करके अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

एसएमएस के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करता है। इस सेवा के द्वारा ग्राहक घर बैठे आसानी से अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। इस सुविधा के लाभ उठाने के लिए ग्राहक के पास में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है। ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस बैंक के पास में भेजना होगा।

मैसेज भेजने के कुछ देर में बैंक की तरफ से एक मैसेज आपको प्राप्त होगा। इस मैसेज में  बहुत ही आसानी से आपको स्टेटमेंट देखने को मिल जायेगा। मैसेज करके समय आपको ध्यान रखना है कि सभी वर्ड्स कैपिटल में होने चाहिए। उसके बाद स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भेज देना है। 

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से। 

बैंक आफ इंडिया के कस्टमर बहुत ही आसानी से मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप को फॉलो करना है। सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर BOI Mobile ऐप को डाऊनलोड और इंस्टाल करना है। BOI Mobile ऐप इंस्टाल होने के बाद में पूरा डिटेल सही तरीके से डालकर लॉग इन करना है।

अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं कर रखा है तो सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा उसके बाद लॉग इन करना होगा। जैसे ही ऐप को ओपन करेंगे खाते के प्रकार की जानकारी आपके सामने होगी। यहां क्लिक करने के बाद पासबुक का ऑप्शन दिखाई देगा ग्राहक को यहां पर जाना है दिन और तारीख सेलेक्ट करना है और बैंक स्टेटमेंट के ऑप्शन पर जाना है। बैंक स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ देर बाद ही जानकारी आपके सामने होगी। 

मिस्ड कॉल के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

अगर आप बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट घर बैठे निकालना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीके से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल एक मिस्ड कॉल देना है। बैंक ऑफ इंडिया का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  09015135135 है। यह नंबर बिलकुल टोल फ्री है। 

बैंक ब्रांच के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

ग्राहक बैंक ब्रांच में विजीट करके आसानी से बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरुरी है। इसके साथ ही बैंक में आपका पासबुक भी स्टेटमेंट निकालने के लिए मांगा जाएगा। कई बार बैंक में स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लिकेशन भी लिखना पड़ता है। ऐसे में ग्राहक एप्लिकेशन लिखकर और अपने लीगल दस्तावेज के साथ में स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। 

नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट। 

जैसे ही ग्राहक इसको सेलेक्ट करेंगे बैंक स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां क्लिक करना है और जब से जब तक का स्टेटमेंट चाहिए उसको डालना है। इसके बाद आपको डाऊनलोड स्टेटमेंट के बटन पर क्लिक करना है। कुछ ही समय में यह स्टेटमेंट आपके सामने होगा। 

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें 

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकलवा सकते हैं। ग्राहक को अगर घर से स्टेटमेंट निकलना है तो क्या तरीका अपनाना पड़ेगा। आशा करता हूं कि यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे में इस ब्लॉग को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। अगर बैंक ऑफ इंडिया के स्टेटमेंट से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :- 

क्या बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट मोबाइल से निकाला जा सकता है ?

बिल्कुल ! बैंक ऑफ इंडिया के स्टेटमेंट को कैसे मोबाइल से निकाले इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है। ग्राहक इस ब्लॉग को पढ़कर आसानी से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

क्या मैसेज के माध्यम से भी बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ?

जी हाँ। बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर के नंबर पर मैसेज करके आसानी से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

ऑफ लाइन तरीके से कैसे निकाले बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ?

अगर आप ऑफ़ लाइन तरीके से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपको नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। यहां बैंक में स्टेटमेंट के लिए एक एप्लिकेशन लिखकर देना होगा। इसके कुछ समय के बाद बैंक के द्वारा आपको स्टेटमेंट प्रदान कर दिया जायेगा। 

Leave a Comment